दरभंगा: इस साल होली शुक्रवार को मनाई जाएगी, जो रमजान के जुमे के दिन पड़ रही है। इसे लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ‘बचोल’ ने मुसलमानों को घर में रहने की सलाह दी थी, अब जेडीयू नेता और दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद होना तय है। उन्होंने कहा कि होली खेलने वालों को 2 घंटे का ब्रेक लेना चाहिए।
‘साढ़े बारह से दो बजे तक होली रोकी जाए’
पत्रकारों से बातचीत में अंजुम आरा ने कहा कि इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन है। इसलिए दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक होली पर रोक होनी चाहिए, ताकि मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा कर सकें। उन्होंने कहा कि जुमे का समय बदला नहीं जा सकता, इसलिए होली में कुछ समय का विराम जरूरी है।

मेयर अंजुम आरा की अपील
शांति समिति की बैठक के बाद अंजुम आरा ने कहा कि शुक्रवार को मस्जिदों और नमाज स्थलों के पास दो घंटे तक होली न खेली जाए। उन्होंने यह मांग जिला प्रशासन के सामने भी रखी और आम लोगों से अपील की कि वे इस समय में संयम रखें, ताकि कोई असुविधा न हो।
‘विवाद नहीं, सौहार्द चाहते हैं’
अंजुम आरा ने कहा कि पहले भी कई बार होली और रमजान साथ पड़े हैं और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी सौहार्द बना रहेगा और कोई विवाद नहीं होगा।

BJP ने किया पलटवार
मेयर के बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि अंजुम आरा समाज में तनाव फैलाना चाहती हैं। इसके अलावा, उन्होंने तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि अब वे चुप क्यों हैं? मंत्री संजय सरावगी ने भी इस बयान को अस्वीकार्य बताया।
जेडीयू ने बयान से बनाई दूरी
वहीं, जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने मेयर के बयान को उनका निजी विचार बताया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है, और किसी के कहने से कोई बदलाव नहीं होगा। गौरतलब है कि अंजुम आरा पिछले साल जेडीयू में शामिल हुई थीं और संजय झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।