प्रशिक्षण के लिए गतका टीम रवाना

पटना: बिहार पहली बार ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ की मेजबानी करने जा रहा है। खेलो इंडिया केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय का प्रमुख आयोजन है। इस आयोजन के माध्यम से देश के खेल मानचित्र पर बिहार एक नया मुकाम हासिल करने के लिए प्रयासरत है। गौरतलब है कि पहली बार समर ओलंपिक की तर्ज पर खेलो इंडिया पैरा गेम्स का भी आयोजन बिहार में किया जाएगा। पटना, गया, राजगीर, भागलपुर और बेगूसराय इन पांच जिलों में 4 मई से 15 मई तक यह आयोजन होना है, जबकि गया में 5 मई से 11 मई तक मलखंब, योगासन, गतका, खो-खो, थांग और स्विमिंग जैसे सात खेलों का आयोजन होगा।

गया के बिपार्ट में प्रशिक्षण के लिए टीम रवाना
गया के बिपार्ट कैंपस में गतका खेल को लेकर विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है, जिसमें अमृतसर से दो कोच जसबीर सिंह और बलराज सिंह को बुलाया गया है। गतका खेल के लिए बिहार से 14 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। जिसमें 7 लड़के और 7 लड़कियां इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। सभी खिलाड़ी पटना से ट्रेन में सवार होकर गया के लिए रवाना हुए। खिलाड़ियों को रवाना करने के दौरान गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष संजय सिन्हा, उपाध्यक्ष कुमार विशाल स्वरूप और कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया।

खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा, “यह हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में हम मेजबानी कर रहे हैं। गया के बिपार्ट कैंपस में हो रहे प्रशिक्षण शिविर से उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे और राज्य का नाम रौशन करेंगे। सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here