पटना: नीतीश सरकार में शिक्षा विभाग के अधिकारी पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अब शिक्षाविद् नहीं, बल्कि ठेकेदार के रूप में पहचाने जा रहे हैं। पूर्वी चंपारण के एक डीईओ ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया और अब तक बचते रहे। अब शिक्षा विभाग ने इस पर संज्ञान लिया है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तीन सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, यह समयसीमा समाप्त हो चुकी है। इस बीच, जिन पर गंभीर आरोप लगे हैं, वे फिलहाल पटना जिले के डीईओ के पद पर कार्यरत हैं।
शिक्षा मंत्री ने संजय कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के सरकारी आप्त सचिव इश्तेयाक अजमल ने 4 फरवरी 2025 को पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी को पत्र लिखा। इसमें 21 जुलाई 2024 के पत्र का भी जिक्र किया गया है। पत्र में बताया गया है कि 7 जुलाई 2024 को पूर्वी चंपारण में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें कई विधायकों ने शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को उठाया था।
पत्र के अनुसार, पूर्वी चंपारण के तत्कालीन डीईओ संजय कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों के अनुसार, जिले के कई प्रखंडों में प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति, स्कूलों की मरम्मत, मतदान केंद्रों के रखरखाव, समरसेबल पंप लगाने, खेलकूद सामग्री, किचन सेट, चारदीवारी एवं भवन निर्माण कार्य बिना टेंडर के ही कराए गए। इसमें तकनीकी कर्मियों और अधिकारियों की मिलीभगत से राशि निकाली गई।
बिना आपूर्ति के ही वेंडर को किया गया भुगतान
शिक्षा मंत्री के पत्र में उल्लेख है कि सैकड़ों स्कूलों के लिए वेंडर को भुगतान किया गया, लेकिन स्कूलों को बेंच-डेस्क उपलब्ध नहीं कराए गए। इतना ही नहीं, प्रत्येक विद्यालय में ₹2400 की कुर्सी-बेंच की आपूर्ति दिखाकर ₹5000 का भुगतान किया गया।
तीन हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
शिक्षा मंत्री ने डीएम को निर्देश दिया था कि इन आरोपों की जांच के लिए उप विकास आयुक्त को कहा जाए। जो रिपोर्ट विभाग को मिली, उसमें वर्तमान डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। लेकिन, पूर्वी चंपारण के तत्कालीन डीईओ संजय कुमार के खिलाफ कोई जिक्र नहीं किया गया। अब शिक्षा मंत्री ने आदेश दिया है कि तीन हफ्तों में इस मामले की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
पटना के डीईओ हैं संजय कुमार
गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण के पूर्व डीईओ संजय कुमार, जिन पर सत्ता पक्ष के कई विधायकों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, उन्हें शिक्षा विभाग ने पदोन्नति देकर पटना का जिला शिक्षा पदाधिकारी बना दिया। वर्तमान में वे पटना जिले के डीईओ के रूप में कार्यरत हैं।