पटना: राष्ट्रगान के अपमान के आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बेगूसराय जिला कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। केस दर्ज कराने वाले शख्स का नाम विकास पासवान है जो बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर के महेश पासवान का पुत्र है। विकास ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कविता कुमारी की अदालत में दायर मुकदमे में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 3 का जिक्र किया है।
सीएम नीतीश की हरकत देखकर पहुंचा गहरा दुख
परिवादी विकास पासवान के अनुसार विभिन्न न्यूज चैनलों और यूट्यूब में राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश की अनियमित हरकत का वीडियो देखकर गहरा दुख पहुंचा है। विकास ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ये हरकत देश के गौरव का अपमान है। गौरतलब है कि पटना में एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश के व्यवहार का ये वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि राष्ट्रगान के दौरान अपने साथ खड़े व्यक्ति से बातचीत की और उन्हें परेशान किया, जो राष्ट्रगान का अपमान है। भारतीय न्याय संहिता के धारा 298, 352 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम धारा 2, 3 के तहत दर्ज कराया गया है। बेगूसराय कोर्ट में इस मामले पर 24 मार्च को सुनवाई होगी।

विपक्ष ने देश से माफी मांगने को कहा
सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के दौरान अजीब व्यवहार को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के विपक्ष के विधायकों और विधान पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी माननीयों ने कड़ा ऐतराज जताते हुए सीएम नीतीश को देश से माफी मांगने को कहा।