रांची/झारखंड: गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पटाखों की एक दुकान में अचानक आग लग गई। इस भीषण हादसे में दो मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे
आग लगने के बाद घायलों को छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती शहर रामानुजगंज में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही रंका पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना को लेकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने लिखा, “गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में लगी आग से पांच लोगों की मृत्यु की खबर दुखद है। मरांग बुरु से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और शोकाकुल परिवारों को यह कठिन समय सहन करने की शक्ति मिले। जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।”
विधायक एसएन तिवारी ने विधानसभा में उठाया मामला
गढ़वा में पटाखों की दुकान में लगी आग और पांच लोगों की मौत का मामला विधायक एसएन तिवारी ने विधानसभा में उठाया। उन्होंने घनी आबादी वाले इलाकों में पटाखा बिक्री के लाइसेंस जारी करने पर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।