नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कप्तान रोहित शर्मा संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, फाइनल जीतने के बाद रोहित ने इन खबरों पर मजाकिया अंदाज में कहा, “हम अभी कहीं नहीं जा रहे”। इस बयान के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली और माना कि हिटमैन 2027 वनडे विश्वकप जरूर खेलेंगे।

सहवाग ने क्या कहा?

अब इस मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का बयान सामने आया है। इस चर्चा के दौरान उनके साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान भी मौजूद थे। सहवाग ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि रोहित शर्मा न सिर्फ 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलें, बल्कि उसे जीतकर भारत को चैंपियन भी बनाएं।”

फैंस की प्रतिक्रियाएं

सहवाग के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक फैन ने लिखा, “गंभीर रोहित शर्मा को विश्वकप खेलने नहीं देगा, क्योंकि वह नहीं चाहता कि सिर्फ धोनी ही तीनों ICC ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय कप्तान बने रहें।” वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, “अगर रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप नहीं खेलते, तो टीम इंडिया इसे जीत ही नहीं पाएगी, क्योंकि फिलहाल उनसे बेहतर कोई कप्तान नहीं है।”

रोहित के नाम दो ICC ट्रॉफी, अब वनडे विश्वकप की बारी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाया था और इस साल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अब सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप जीतना बाकी है। अगर वह 2027 में इसे हासिल कर लेते हैं, तो महेंद्र सिंह धोनी के बाद तीनों ICC ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here