पटना डेस्क: बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने फरवरी के पहले सप्ताह में सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट के बाद उनके फिल्मों और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से रिटायरमेंट को लेकर कयास लगाए जाने लगे। लेकिन अब ‘बिग बी’ ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के एक नए प्रोमो में, सुपरस्टार ने अपने वायरल पोस्ट पर खुलकर बात की और इसकी सच्चाई बताई।
क्या कहा ‘बिग बी’ ने रिटायरमेंट पर?
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के निर्माताओं ने शो के आगामी एपिसोड के कई प्रोमो जारी किए हैं। एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं। प्रोमो में एक कंटेस्टेंट कहता है, ‘साथ में नाचेंगे।’ इस पर बिग बी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, ‘कौन नाचेगा? हमें नाचने के लिए नहीं रखा गया है।’
इसी दौरान, कोई उनके पुराने क्रिप्टिक पोस्ट का जिक्र करता है और उससे जुड़े सवाल पूछता है। सुपरस्टार ने इस पोस्ट की व्याख्या करते हुए कहा, ‘उसमें एक लाइन थी – जाने का समय है।’
पोस्ट की सच्चाई का खुलासा
स्क्रीन पर बिग बी के 7 फरवरी को किए गए पोस्ट की झलक दिखाई जाती है, जिसमें लिखा था, ‘जाने का समय।’ इस पर वह दर्शकों से सवाल करते हैं, ‘इसमें क्या गलत है? जाने का समय आ गया है, मतलब क्या?’
स्टूडियो में मौजूद एक महिला पूछती है, ‘कहां जा रहे हैं सर?’ एक अन्य फैन कहती है, ‘आप यहां से कहीं नहीं जा सकते।’ इस पर बिग बी पोस्ट की असली मंशा समझाते हुए कहते हैं, ‘अरे भाई, हम काम पर जाने की बात कर रहे थे… गजब बात करते हो यार! जब रात 2 बजे शूटिंग खत्म होती है और घर पहुंचते-पहुंचते 1-2 बज जाते हैं, तो पोस्ट लिखते-लिखते नींद आ गई… इसलिए वह वहीं तक रह गया – जाने का वक्त और हम सो गए।’
क्रिप्टिक पोस्ट की वजह से मची हलचल
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए दिलचस्प पोस्ट साझा करते हैं। 7 फरवरी को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘जाने का समय आ गया है।’ इस पोस्ट ने उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं तेज कर दी थीं।
अमिताभ बच्चन को हाल ही में ‘वेट्टैयन’ में देखा गया था, जिसमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे। फिलहाल, बिग बी सोनी टीवी के लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं।