नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले। फाइनल के लिए दो विकल्प तय किए गए थे। लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और दुबई स्टेडियम। मगर जैसे ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, फाइनल मैच दुबई में ही कराने का निर्णय लिया गया।

आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का दबदबा

आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहतर रहा है। अब तक दोनों टीमें प्लेऑफ में 4 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि भारत को सिर्फ 1 बार सफलता मिली है।

भारत ने अब तक सिर्फ 1 नॉकआउट मैच जीता

2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। इसके बाद 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। हालांकि, 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर हिसाब बराबर किया था।

टीम इंडिया का अजेय अभियान जारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अब तक अपराजित रही है। उसने अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैचों के अलावा सेमीफाइनल मुकाबले में भी जीत हासिल की है। भारत ने अंतिम-4 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में भी भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

क्या फाइनल मैच के समय में बदलाव हुआ है?

फाइनल मैच को लेकर फैंस के मन में यह सवाल बना हुआ है कि क्या इसका समय बदला गया है? लेकिन ऐसा नहीं है। मुकाबला तय समय पर ही खेला जाएगा। हालांकि, यदि मौसम खराब होता है या बारिश आती है तो समय में परिवर्तन संभव है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा और टॉस दोपहर 2 बजे किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले इसी समय खेले गए हैं।

फाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here