हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों में आग लगा दी। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। प्रशासन द्वारा दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

महाशिवरात्रि के दौरान झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर विवाद

घटना जिले के इचाक प्रखंड के डुमरांव गांव की है। बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर झंडा लगाने और साउंड सिस्टम बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और हिंसा भड़क उठी। हालात को काबू में रखने के लिए तीन अलग-अलग थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशिक्षु आईएएस एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बरांगे, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल, इचाक प्रखंड के अधिकारी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी गांव में डटे हुए हैं। प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और शांति बहाल करने की कोशिश कर रहा है।

पहले हुआ था समझौता, फिर भड़की हिंसा

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह भारत चौक पर झंडा लगाने और महाशिवरात्रि के लाउडस्पीकर को लेकर विवाद हुआ था। दोनों समुदायों के बीच पहले इस बात पर सहमति बनी थी कि एक दिन के लिए लाउडस्पीकर बजाया जाएगा और पूजा समाप्त होते ही हटा दिया जाएगा। इस समझौते के दौरान पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन इसके बावजूद बाद में दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया, जिससे हिंसा भड़क उठी और उपद्रवियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

वर्तमान में इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस स्थिति को नियंत्रण में रखने के प्रयास कर रही है। जिला प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। एएसपी श्रुति अग्रवाल ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here