कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के रूपनडीह गांव में संत रविदास मंदिर की स्थापना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर दलित समाज ने आक्रोश जताया और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। आक्रोश रैली कोडरमा समाहरणालय के अंबेडकर चौक से शुरू होकर एसडीएम कार्यालय तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया।

मंदिर पर होर्डिंग से बढ़ा विवाद

बसपा नेता प्रकाश अंबेडकर ने बताया कि रूपनडीह में वर्षों पुराना संत रविदास मंदिर स्थित है। कुछ महीने पहले, एक विशेष समुदाय के लोगों ने अयोध्या राम मंदिर से संबंधित बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाकर मंदिर को ढक दिया। इस घटना से दलित समाज में नाराजगी फैल गई है।

शासन को दी गई थी शिकायत

बसपा नेता ने कहा कि इस मामले में एक महीने पहले उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। अधिकारियों के निर्देश पर डोमचांच के सीओ और थाना प्रभारी ने स्थल का निरीक्षण भी किया था। बावजूद इसके, अब तक वहां लगे पोस्टर और होर्डिंग नहीं हटाए गए हैं। इसी कारण, मंगलवार को शांतिपूर्ण धरना देकर कार्रवाई की मांग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकला तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

कांग्रेस नेता ने भी जताई नाराजगी

प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता सईद नसीम ने इस घटना को गलत बताते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने धर्म के अनुसार पूजा करने का अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और प्रशासन को इस पर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here