पटना: बिहार के सहरसा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की की इज्जत की कीमत 1.11 लाख रुपये तय कर दी। जब आरोपी पक्ष ने यह रकम नहीं दी, तो मामला पुलिस तक पहुंच गया।
खेत में गई थी नाबालिग, आरोपी ने किया दुष्कर्म
यह घटना महिषी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 4 जनवरी की शाम एक नाबालिग लड़की शौच के लिए खेत गई थी। तभी वहां घात लगाए बैठे 21 वर्षीय युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया। जब लड़की ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसका मुंह दबाया और उसे 200 मीटर दूर स्थित एक घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
परिजनों को गालियां देकर भगाया गया
जब पीड़िता के परिवार वाले उसे खोजने पहुंचे, तो आरोपी पक्ष ने उन्हें गालियां दीं और वहां से भगा दिया। किसी तरह रात करीब 1 बजे लड़की घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें आरोपी पक्ष से लड़की की शादी के लिए 1.11 लाख रुपये देने का फैसला लिया गया और मामला वहीं रफा-दफा कर दिया गया।
पैसे नहीं मिले, तो मामला पहुंचा पुलिस तक
एक महीना बीतने के बाद भी जब आरोपी पक्ष ने तय रकम नहीं दी, तो पीड़िता के परिवार ने उनसे पैसे मांगे। इस पर आरोपी पक्ष ने जातिसूचक गालियां दीं और धमकी देने लगे। इसके बाद पीड़िता की मां ने एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, कार्रवाई जारी
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एससी-एसटी थानाध्यक्ष नागमणि ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

































