रांची/झारखंड: झारखंड सरकार जल्द ही 26,001 शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। हेमंत सोरेन सरकार इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए प्रयासरत है।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग करेगा रिजल्ट घोषित

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके तहत 26,001 शिक्षकों की भर्ती होनी है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने परिमल कुमार एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य के मामले में फैसला सुनाया था, जिसके आधार पर आयोग रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

सीटेट पास उम्मीदवार परीक्षा से होंगे बाहर

मंगलवार, 11 फरवरी को आयोग ने परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की। इसमें स्पष्ट किया गया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार यह परीक्षा प्रभावित होगी। इस निर्णय से झारखंड के वे अभ्यर्थी जो सीटेट या अन्य राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके थे, वे इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाएंगे। ऐसे प्रभावित उम्मीदवारों की संख्या लगभग 80,000 बताई जा रही है।

मार्च के पहले सप्ताह में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए यह प्रक्रिया जून 2023 में शुरू हुई थी। इस भर्ती के तहत प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5) के लिए 11,000 शिक्षक और मध्य विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) के लिए 15,001 शिक्षकों की भर्ती होगी। न्यायिक विवादों के कारण यह प्रक्रिया लंबे समय से अटकी हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद रास्ता साफ हो गया है।

सीटेट अभ्यर्थी अपील की करेंगे तैयारी

इस परीक्षा से बाहर किए गए सीटेट पास अभ्यर्थी अब अपील याचिका दाखिल करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार जल्द ही रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर दी है। आयोग ने संकेत दिया है कि मार्च के पहले सप्ताह तक 26,001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी। इससे पहले सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here