कोडरमा: कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के रुपनडीह में प्रतिमा स्थापना और मंदिर निर्माण से जुड़े पोस्टर फाड़े जाने के कारण दो पक्षों में तीखी झड़प हो गई। विवाद बढ़ने पर डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंची।

पथराव और हिंसा में कई घायल

झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश सहित कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए।

झड़प की शुरुआत कैसे हुई?

स्थानीय लोग मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने पहुंचे थे। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष द्वारा लगाए गए पोस्टर-बैनर हटाने शुरू कर दिए, जिससे विवाद बढ़ा और मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा प्रबंध

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने झड़प शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोगों की भीड़ ने विरोध किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

इलाके में पुलिस तैनात, तनाव बरकरार

घटना के बाद रूपनडीह में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में लिया गया है। पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here