नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हुए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर वे 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे, जहां वे एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वे अमेरिका जाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहली बैठक

राष्ट्रपति ट्रंप के दोबारा पदभार संभालने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की बैठक होगी। इससे पहले, पीएम मोदी ने जून 2017 में अमेरिका का दौरा किया था और फरवरी 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा की मेजबानी की थी। दोनों के बीच 6 नवंबर 2024 और 27 जनवरी 2025 को फोन पर बातचीत भी हुई थी। हाल ही में अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी के बाद यह यात्रा और भी अहम मानी जा रही है।

मैक्रों के साथ रात्रिभोज

सोमवार शाम पेरिस पहुंचने के बाद, पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे। इस आयोजन में विभिन्न देशों के सरकार प्रमुखों और तकनीकी जगत की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि 11 फरवरी को पीएम मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।

सीईओ फोरम को संबोधन

एआई शिखर सम्मेलन के बाद, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 11 फरवरी की शाम को मार्सिले जाएंगे, जहां राष्ट्रपति मैक्रों उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। 12 फरवरी को दोनों नेता युद्ध स्मारक का दौरा कर प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।

नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए ऐतिहासिक शहर मार्सिले जाएंगे। इसके अलावा, वे अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे, जिसमें भारत फ्रांस सहित अन्य देशों के साथ साझेदार के रूप में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here