पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज नालंदा जिले के इस्लामपुर में थे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक स्व. कृष्ण वल्लभ यादव की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने स्व. कृष्ण वल्लभ यादव की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
कार्यकर्ताओं और जनता का गर्मजोशी से स्वागत
इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो का जोरदार स्वागत हुआ। लालू प्रसाद यादव ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो हम कहते हैं, वह करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि देश में एकजुट होकर अपनी सरकार बनाई जाए और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हमने कभी किसी के सामने सिर नहीं झुकाया, और ना कभी किसी के सामने झुकेंगे।
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की हुंकार
लालू ने आगे कहा कि हम सभी को मिलकर देश की सुरक्षा के लिए खड़ा रहना चाहिए। हर हाल में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब राजद की सरकार बिहार में बनेगी, तो हम झारखंड की तर्ज पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालेंगे, मुफ्त बिजली देंगे और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगे। लालू ने फिर दोहराया, “जो हम बोलते हैं, वह करते हैं।”
लालू प्रसाद का बिहार में भविष्य की योजनाओं का ऐलान
लालू यादव ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।