नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को विधानसभा चुनाव से पहले एक डिजिटल प्रेस वार्ता में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सीवर ओवरफ्लो और सीवर जाम की समस्या को लेकर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने बताया कि पीने के पानी में सीवर का गंदा पानी मिलने की लगातार शिकायतें आ रही हैं।

केजरीवाल का वादा: समस्याओं का जल्द समाधान होगा

केजरीवाल ने इन समस्याओं पर दिल्लीवासियों से कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। अगर दिल्ली में फिर से हमारी सरकार बनती है, तो हम इन समस्याओं का समाधान करेंगे और जनता को इससे राहत मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि जब 2015 में उनकी पहली बार सरकार बनी थी, तो उन्होंने कई समस्याओं का सामना किया था, जिसमें से एक समस्या सीवर की थी। दिल्ली में 1792 कच्ची कॉलोनियां हैं।

कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्य में अड़चनें

उन्होंने कहा कि कच्ची कॉलोनियों में उनकी सरकार बनने से पहले किसी भी तरह के विकास कार्य की अनुमति नहीं थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के आदेशों के बावजूद, उनकी सरकार ने इन अड़चनों को पार करते हुए काम शुरू किया। कच्ची कॉलोनियों में सीवर की लाइन नहीं थी, जिससे सीवर नालियों में बहता था और लोगों का जीवन बहुत कठिन था।

सीवर पाइपलाइन की समस्या का समाधान

केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार ने कुछ कॉलोनियों को छोड़कर लगभग सभी कॉलोनियों में नई सीवर पाइपलाइन डाली है। अब पाइपलाइन डालने के बाद हर घर को इससे जोड़ने का काम चल रहा है। इसके अलावा, जहां पहले से सीवर लाइन थी, वह पुरानी हो चुकी थी, जिससे ओवरफ्लो की समस्या सामने आई। आज भी बहुत सी जगहों से यह शिकायतें मिल रही हैं कि सीवर ओवरफ्लो हो रहा है और पीने के पानी में सीवर का पानी मिल रहा है।

भविष्य में सीवर लाइन बदलने का निर्णय

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने यह तय किया है कि यदि उनकी सरकार फिर से बनती है, तो दिल्ली के सभी क्षेत्रों में पुरानी सीवर लाइन को बदल दिया जाएगा। इससे सीवर से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा और जनता को गंदगी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसलिए यदि सीवर की समस्या है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी सरकार बनने के बाद इसका हल निकाला जाएगा।

ALSO READ

GST SCAM: जमशेदपुर में छापेमारी, 150 करोड़ से ज्यादा के जीएसटी घोटाले का हुआ खुलासा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here