पटना: गोपालगंज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर पलटवार करते हुए उन्हें बेकार का गृह मंत्री बताया। उन्होंने कहा कि वे अपनी नाकामी गिना रहे हैं। तेजस्वी ने कहा, “अगर हम लुटेरे हैं तो हमें पकड़ें, या फिर माफी मांगें।” वहीं, डीके टैक्स के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे वसूली चल रही है, चाहे ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर हो, या फिर थाना या ब्लॉक से हो। उन्होंने यह भी कहा कि समय आने पर डीके टैक्स का खुलासा किया जाएगा।
सीबीआई और ईडी की छापेमारी पर तेजस्वी का बयान
आरजेडी नेताओं के घर पर सीबीआई और ईडी द्वारा छापेमारी के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बीजेपी का एक तरीका है, खासकर जब बिहार में चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री बिहार में बार-बार आते हैं और बड़े-बड़े वादे करते हैं। असल में, बिहार को धोखा दिया जा रहा है और राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब सरकार गिरी थी, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों और नेताओं के घरों पर भी छापेमारी हुई थी। तेजस्वी ने सुझाव दिया कि सीबीआई को उनके घर पर ही दफ्तर खोल लेना चाहिए।
नीतीश कुमार पर तेजस्वी का हमला
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “जो नीतीश कुमार दस लाख नौकरी को असंभव मानते थे, वही आज बीस लाख नौकरी की बात कर रहे हैं। जो पहले कहते थे कि दस लाख नौकरी कहां से लाएंगे, आज उन्हीं के पार्टी के लोग इसे अपनी उपलब्धि मान रहे हैं।” तेजस्वी ने यह भी कहा कि वे क्रेडिट लेने की राजनीति नहीं करते, बस वे चाहते हैं कि काम हो। उन्होंने कहा, “विकास कार्यों को रोका नहीं जाना चाहिए। अब गोपालगंज का मेडिकल कॉलेज सभी के लिए है, सिर्फ आरजेडी के नेताओं के लिए नहीं। 17 माह के काम को जो मैंने गिनाया, वही काम नीतीश जी को अब 17 साल बाद याद आया है।”
आरजेडी के कामों की गिनती
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सभी विकास कार्य आरजेडी के नेताओं के ही हैं और नीतीश कुमार अब इन कामों को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं।