नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव रविवार को गुजरात के पोरबंदर में रूटीन ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर स्थित तटरक्षक वायु एन्क्लेव में हुई, जैसे ही हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, उसमें तकनीकी खामी आ गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।
दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर में दो पायलट और तीन अन्य क्रू सदस्य सवार थे। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया, “गुजरात के पोरबंदर में तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें तीन चालक दल के सदस्य मारे गए।” तटरक्षक बल इस घटना की जांच कर रहा है।
एएलएच ध्रुव की विशेषताएँ और महत्व
यह हेलीकॉप्टर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित किया गया है और यह मल्टी-रोल, दोहरे इंजन वाला हेलीकॉप्टर है। यह सैन्य और नागरिक दोनों क्षेत्रों में उपयोगी है, और 2002 से भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में कार्यरत है। यह हेलीकॉप्टर परिवहन, चिकित्सा निकासी, टोही, खोज और बचाव, और पनडुब्बी रोधी युद्ध जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों में सक्षम है।
पिछली घटना और हेलीकॉप्टर की विश्वसनीयता
ध्रुव हेलीकॉप्टर की विश्वसनीयता की एक और मिसाल पिछले साल सितंबर में सामने आई थी, जब इस हेलीकॉप्टर ने गुजरात में आए चक्रवाती मौसम में 67 लोगों की जान बचाई। इस दौरान हेलीकॉप्टर को पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी, जब वह बचाव अभियान पर था।