पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की आज 5 जनवरी को 73वीं जयंती है। इस अवसर पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और भाजपा एवं जदयू के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

5 जनवरी 1953 में हुआ था जन्म

सुशील कुमार मोदी का जन्म 5 जनवरी 1953 को हुआ था। बिहार के राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है और वे भाजपा-जदयू गठबंधन के महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। उनकी राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के रूप में हुई थी और उन्हें जेपी आंदोलन के एक महत्वपूर्ण नेता के रूप में जाना जाता है। 1971 में उन्होंने छात्र राजनीति में कदम रखा था, जब वे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की 5 सदस्यीय कैबिनेट के सदस्य बने थे। 1973 में वे महामंत्री बने और उस समय लालू प्रसाद यादव अध्यक्ष थे। सुशील मोदी के राजनीतिक गुरु केएन गोविंदाचार्य थे, जिन्होंने उन्हें सादगी, मितव्ययिता और अनुशासन में एक आदर्श नेता माना।

शिक्षा से राजनीति में कदम और संघर्ष

जेपी आंदोलन के प्रभाव में आने के बाद सुशील मोदी ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और आपातकाल के दौरान 19 महीने तक जेल में रहे। 1977 से 1986 तक वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में प्रमुख पदों पर रहे। 1990 में उन्होंने पटना केंद्रीय विधानसभा से चुनाव लड़ा और विधानसभा में प्रवेश किया। उन्होंने 1995 और 2000 में भी इस सीट से जीत हासिल की। 2004 में भागलपुर लोकसभा सीट से सांसद बने और फिर लोकसभा से इस्तीफा देकर 2005 में बिहार विधान परिषद के लिए निर्वाचित हो गए। इसके बाद वे उपमुख्यमंत्री बने।

राजनीतिक सफर का समापन और निधन

सुशील मोदी ने 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। दिसंबर 2020 में भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा, जहां उन्होंने पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। दुर्भाग्यवश, कैंसर की बीमारी के कारण वे 13 मई 2024 को इस दुनिया से विदा हो गए।

सुशील मोदी को भारत रत्न देने की मांग

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद रह चुके सुशील मोदी की जयंती पर उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है. आज पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसपर लिखा है कि सुशील मोदी को भारत रत्न दी जाए. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री की जयंती पर बिहार के चौक-चौराहे पर पोस्टर लगाकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

राजधानी पटना में पोस्टर लगाकर कहा गया है कि सुशील कुमार मोदी का योगदान देश की राजनीतिक में अहम है. उनके योगदान को लेकर पोस्टर में लिखा गया है कि तू वो हस्ती है जो बंजर में भी झील दे, बिहार की तरक्की के लिए ये खुदा एक और सुशील दे.

नीतीश कुमार को भी भारत रत्न देने की उठी थी मांग

बता दें कि बिहार की राजनीति में नीतीश-लालू दोनों नेताओं को भारत रत्न देने की लगातार मांग उठती रही है. पिछले दिनों जब नीतीश कुमार और BJP के बीच तल्खी की बातें सियासत के बाजार में कही जा रही थी, उस समय भी भाजपा के नेताओ द्वारा नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here