CM नीतीश कुमार
CM नीतीश कुमार

पटना: नए साल की शुरुआत में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, जिसने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी थी। लालू के इस ऑफर को लेकर राजनीतिक चर्चाएं गर्म थीं, लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ने खुद इस प्रस्ताव का जवाब दिया है।

लालू का प्रस्ताव और बिहार की सियासत में हलचल

पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में लालू यादव का ऑफर चर्चा का विषय बन गया था। नए साल की शुरुआत में, लालू ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का खुला प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर नीतीश कुमार वापस आते हैं तो वह उन्हें माफ कर देंगे। इस बयान के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या नीतीश कुमार फिर से लालू के साथ आ सकते हैं।

सीएम नीतीश का स्पष्ट जवाब

सभी राजनीतिक कयासों के बीच, सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में लालू के ऑफर का स्पष्ट जवाब दिया। नीतीश कुमार ने कहा, “हम तो दो बार गलती से उनके साथ चले गए थे, लेकिन अब हम उन्हें छोड़ चुके हैं और अब पुराने साथियों के साथ हैं। क्या वो लोग महिला के लिए कुछ काम करते थे? क्या शाम के बाद घर से बाहर निकलते थे? हम हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रहे हैं।”

सीएम ने जीविका पर की चर्चा

इस दौरान, जीविका समूह के बारे में बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “बिहार में पहले महिलाओं की स्थिति कैसी थी? लेकिन जब हमने काम किया, तो हमने ही ‘जीविका दीदी’ नाम दिया। अब देखिए, कितनी महिलाएं आगे आईं हैं, उनका चेहरा बदला है। पहले किसी महिला का ऐसा चेहरा कहीं नहीं देखा जाता था। हमने जीविका का नाम दिया और केंद्र ने इसे पूरे देश में लागू किया। हम जहां भी जाते हैं, जीविका दीदी की स्थिति का पता करते हैं। इन महिलाओं को हर आवश्यक सहायता सरकार की तरफ से दी जाती है, और हम इन्हें आगे बढ़ाने के लिए शुरू से काम कर रहे हैं।”

सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर को दी 500 करोड़ की सौगात

सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के तहत आज मुजफ्फरपुर के दौरे पर हैं. यहां वह जिलेवासियों को 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सुबह 10:40 बजे वह सड़क मार्ग से पहले रामदयालुनगर पहुंचे. वहां पर मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का स्थल निरीक्षण करने के बाद दिघरा रामपुर साह में प्रस्तावित रिंग रोड का निरीक्षण किया. उसके बाद करीब 11.15 बजे मुशहरी प्रखंड के नरौली के लिए निकले. नरौली में उन्होंने 30 करोड़ की लागत से बने आश्रय स्थल का उद्घाटन किया. यहां पर बिंदा में मॉडल पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और हेल्थ वेलनेस सेंटर का मुआयना किया गया. सीएम करीब साढ़े चार घंटे तक जिले में रहेंगे. उनके आगमन को लेकर 1500 पुलिस के जवान और पदाधिकारी की तैनाती की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here