पटना: बिहार के बांका जिले से एक अहम खबर सामने आई है। यहां स्थित संजय गांधी उच्च विद्यालय विश्वासपुर के विशिष्ट शिक्षक हसन रजा को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि वे विद्यालय की गतिविधियों में रुचि नहीं लेते थे, भारत माता की जय बोलने का विरोध करते थे और विद्यालय में कई प्रकार की टीका-टिप्पणी करते थे। अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

हसन रजा का निलंबन और विभागीय कार्रवाई

अमरपुर के संजय गांधी उच्च विद्यालय, विश्वासपुर के विशिष्ट शिक्षक हसन रजा को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय चांदन बीआरसी निर्धारित किया गया है। उनके खिलाफ विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश भी जारी किया गया है।

टीचर पर विद्यालय की गतिविधियों में रुचि न लेने का आरोप

डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने हसन रजा के खिलाफ कार्रवाई का पत्र जारी किया है। उन पर आरोप है कि वे लगातार विद्यालय की गतिविधियों में रुचि नहीं दिखाते थे और भारत माता की जय बोलने का विरोध करते थे। इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

शिक्षक की अनुशासनहीनता पर कार्रवाई

आदेश के अनुसार, हसन रजा पर आरोप था कि वे विद्यालय में कुर्सी पर सोते थे, विद्यालय प्रार्थना के दौरान बिहार गीत गाने में रुकावट डालते थे, और राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलने पर टिप्पणियां करते थे। इस मामले की जांच के लिए कई बार डीईओ और डीपीओ भी विद्यालय पहुंचे थे। उन पर शैक्षणिक कार्य में असहयोगात्मक रवैया अपनाने का भी आरोप था। इन कृत्यों को अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता मानते हुए डीपीओ ने उन्हें निलंबित कर दिया।

अन्य मुद्दों पर भी स्पष्टीकरण की मांग

इसी दौरान विद्यालय में कक्षा का समय से संचालन न होने, अपार कार्ड बनाने के लिए कैफे द्वारा राशि वसूली जैसे मुद्दों पर भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है। डीपीओ स्थापना ने विद्यालय से 24 घंटे में इसका जवाब देने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि वह अनुशासनहीनता को किसी भी हाल में सहन नहीं करेगा और ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here