नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के निगम बोध घाट लाया गया, जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। अंतिम संस्कार सिख परंपरा और राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए अन्य प्रतिष्ठित नेता
डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में मॉरिशस के विदेश मंत्री और भूटान के नरेश भी शामिल हुए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तीनों सेनाओं के प्रतिनिधियों ने डॉ. मनमोहन सिंह को सलामी दी, और इसके बाद रक्षा सचिव और गृह सचिव ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
पीएम मोदी ने रद्द की रैली
दिल्ली के जापानी पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को रद्द कर दिया गया है। अब यह रैली 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है।