पटना: पटना के गर्दनीबाग में BPSC अभ्यर्थी पिछले 6 दिनों से री-एग्जाम की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रात करीब 10 बजे कटिहार से सीधे धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लगभग आधे घंटे तक अभ्यर्थियों से बातचीत की। इस दौरान तेजस्वी ने परीक्षा फिर से करवाने की मांग का समर्थन करते हुए पोस्टर भी थामा और तस्वीर खिंचवाई।
छात्रों के लिए चार कदम चलने का वादा
तेजस्वी ने छात्रों की शिकायतें सुनते हुए कहा, “आप एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी यादव चार कदम चलेगा। बिहार में सत्ता केवल सत्ता सुख और मलाई खाने के लिए चलाई जा रही है।” उन्होंने सरकार पर जनता के मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया।
तेजस्वी का सरकार पर हमला
तेजस्वी यादव ने कहा, “जब मैं डिप्टी सीएम था, तब पेपर लीक क्यों नहीं हुआ? उस समय 5 लाख नौकरियां कैसे दी गईं? अब बार-बार पेपर क्यों लीक हो रहा है? इसके लिए सीधे तौर पर BPSC और सरकार जिम्मेदार हैं। छात्रों की मांगें पूरी की जानी चाहिए।”
BPSC परीक्षा दोबारा कराने की मांग
तेजस्वी ने 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपनी गलतियों को छिपाने में लगी है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति ऐसी है कि उन्हें पता ही नहीं कि राज्य में क्या हो रहा है। चार लोग मिलकर बिहार को बर्बाद कर रहे हैं।”
कार्रवाई की मांग
तेजस्वी ने कहा कि पेपर लीक मामले में किसी भी बड़े अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने छात्रों को न्याय देने और परीक्षाओं को सही तरीके से कराने की मांग की। साथ ही, 70वीं पीटी परीक्षा को पूरी तरह रद्द करने की भी मांग की।