पटना: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर कल यानी बुधवार को उपचुनाव होगा। तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीटों पर होने वाले इस उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। गया जिले की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान कर्मी ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए हैं।

वोटिंग की तारीख और मतदान केंद्रों की व्यवस्था

13 नवंबर को इन चार सीटों पर मतदान किया जाएगा। बेलागंज और इमामगंज सीटों पर मतदान को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। गया कॉलेज में डिस्पैच सेंटर स्थापित किया गया है, जहां से मतदान कर्मी ईवीएम के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर भेजे जा रहे हैं। मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है।

बेलागंज और इमामगंज में मतदान केंद्र और सुरक्षा इंतजाम

गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में कुल 648 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर लगभग 6.5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन दोनों सीटों पर कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। गया जिले के ए.एस.पी. पी. एन. साहू ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई है।

सभी तैयारियां पूरी होने के बाद अब 13 नवंबर को इन सीटों पर मतदान होगा, और निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सुरक्षा और प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here