पटना: तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव के लिए एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में एनडीए द्वारा आशीर्वाद सभा का आयोजन भी किया गया। नामांकन के बाद अभिषेक झा ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि “जंगलराज वाले” को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव स्नातकों का है, जहाँ पढ़े-लिखे मतदाता वोट करते हैं। तिरहुत स्नातक उपचुनाव में उनकी सीट पर कोई खास चुनौती नजर नहीं आ रही है।
मुख्य मुकाबला जदयू और आरजेडी के बीच
इस उपचुनाव में सबसे बड़ा मुकाबला जेडीयू और आरजेडी के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है। जदयू ने देवेश चंद्र ठाकुर के करीबी और पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, महागठबंधन ने आरजेडी से युवा नेता और पूर्व विधायक के बेटे गोपी किशन को मैदान में उतारा है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के स्नातक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नामांकन प्रक्रिया और चुनाव तिथियां
तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 18 नवंबर तक चलेगी। उम्मीदवारों को अपना नामांकन 18 नवंबर तक दाखिल करना होगा। नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को होगी, जबकि 21 नवंबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है। चुनाव 5 दिसंबर को होगा। इस उपचुनाव में कुल 1,58,828 मतदाता वोट डालने के लिए योग्य हैं। चुनावी सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार पुरुष मतदाता संख्या 1,07,401 और महिला मतदाता संख्या 47,419 है।
चुनाव में कुल 4 जिलों के स्नातक वोटर होंगे भागीदार
तिरहुत स्नातक उपचुनाव में चार जिलों के स्नातक वोटर मतदान करेंगे, जिनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर शामिल हैं। यह उपचुनाव इन जिलों में स्नातकों की संख्या के आधार पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यहां के मतदाता शैक्षिक दृष्टि से संवेदनशील होते हैं।