पटना: बड़े आकार के कारण राज्य के 16 जिलों के लगभग 336 बालू घाटों की ई-नीलामी अब तक नहीं हो पाई है। खान एवं भू-तत्व विभाग ने निर्णय लिया है कि इन बड़े घाटों को छोटा कर नए सिरे से पर्यावरण अनुमति प्राप्त कर नीलामी कराई जाएगी।
बालू खनन, परिवहन और भंडारण के नए नियमों के लागू होने के बाद, विभाग नए घाटों की ई-नीलामी से पहले पर्यावरण स्वीकृति के लिए एजेंसी नियुक्त करेगा या फिर किसी अधिकारी को इस कार्य के लिए प्राधिकृत करेगा। विभाग की जानकारी के अनुसार, पहले ई-नीलामी और फिर पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया होती थी, जो समय लेने वाली थी। इससे निपटने के लिए विभाग ने एजेंसी या अधिकारी को प्राधिकृत करने का निर्णय लिया है।
उम्मीद जताई गई है कि इस कार्य को प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा ताकि निर्धारित समय में बड़े घाटों का आकार छोटा कर नीलामी प्रक्रिया पूरी की जा सके।
190 घाटों से बालू खनन शुरू
जानकारी के अनुसार, 16 अक्टूबर से पटना सहित राज्य के डेढ़ दर्जन जिलों के 190 घाटों से बालू खनन प्रारंभ हो गया है। जबकि 27 घाट ऐसे हैं जहां खनन प्रारंभ करने की प्रक्रिया चल रही है। विभाग ने आशा जताई है कि अगले महीने, यानी नवंबर तक, 217 बालू घाटों से खनन शुरू होगा।
विभाग ने जिलों के खनिज विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बालू खनन की दैनिक स्थिति की जानकारी नियमित रूप से विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि खनन की अद्यतन जानकारी विभाग के पास रहे।
नदी से बालू लादते ट्रैक्टर जब्त
उधर, अंबा (औरंगाबाद) में पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी पारस सिंह ने थाना क्षेत्र के ढूंढा बिगहा गांव के पास बटाने नदी से बालू लादते ट्रैक्टर को जब्त किया। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा। जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि ट्रैक्टर के मालिक और फरार चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
गुरुआ में भी एक ट्रैक्टर जब्त
इसके अलावा, गुरुआ में भी पुलिस ने मोरहर नदी के बिरहिमा बालू घाट से चोरी की बालू लादते एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जब्त ट्रैक्टर को थाना ले जाया गया है। थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने कहा कि पुलिस ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में जुटी है।