पटना: लंबे समय से आरजेडी से नाराज सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन का परिवार आखिरकार लालू प्रसाद के पास पहुंच गया है। शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब और उनके बेटे ओसामा रविवार को राबड़ी आवास पहुंचे और आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने उन्हें पट्टा पहनाकर सदस्यता दी।
RJD में शामिल हुए शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे ओसामा
दरअसल, शहाबुद्दीन का परिवार आरजेडी से काफी समय से नाराज था। शहाबुद्दीन के निधन के बाद हीना शहाब ने आरोप लगाया कि जिस आरजेडी के लिए उनके पति ने बहुत कुछ किया, उनके निधन के बाद पार्टी ने परिवार को नजरअंदाज किया। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हीना ने आरजेडी के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों हार गए।
अब ओसामा की राजनीतिक शुरुआत की तैयारी चल रही है। पूर्व सांसद के बेटे ओसामा विवादों में रहे हैं और जमीन कब्जाने के मामले में जेल भी जा चुके हैं। हाल ही में वह जमानत पर बाहर आए। अपने बेटे के भविष्य को देखते हुए हीना शहाब ने लालू की शरण में जाना सही समझा और सारे मतभेद भुलाकर आरजेडी की सदस्यता ली।
तेजस्वी यादव ने कहा
ओसामा और हीना के आरजेडी में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहना है और इससे सीवान और बिहार में पार्टी को फायदा होगा। शहाबुद्दीन के परिवार का आरजेडी में शामिल होना बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है, और सत्ताधारी दल इस पर हमला कर रहे हैं।