pappu yadav
pappu yadav

पटना: अपने विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर सांसद पप्पू यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंग को चुनौती देते हुए कहा था कि वे इसका सफाया करेंगे। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर गुस्सा होते दिख रहे हैं।

लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनकर भड़के पप्पू यादव

पप्पू यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित सवाल नहीं पूछे जाएंगे। उन्होंने गुस्से में कहा, “मैंने पहले ही मना कर दिया था कि ऐसा सवाल नहीं किया जाएगा। आप ज्यादा तेज मत बनिए।”

मुंबई जा रहा हूं, वहीं दूंगा जवाब

पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने पहले ही अपनी बात X पर साझा की है। वे 24 तारीख को मुंबई जा रहे हैं और वहीं अपनी बातें रखेंगे।

पप्पू यादव का बयान

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी कि अगर कानून अनुमति दे तो वे 24 घंटे में उसके नेटवर्क को खत्म कर देंगे।

सिद्दीकी मर्डर को शर्मनाक बताया

पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को शर्मनाक बताते हुए लिखा था कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज का ये एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन सरकार अपने रसूख वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है, तो आम जनता का क्या होगा?

बाबा सिद्दीकी की हत्या

12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब वे अपने दफ्तर से घर जा रहे थे, तब कार में आए तीन शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here