नई दिल्लीः भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. जिसमें जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान होगा। 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। बता दें हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग भी की थी।
दरअसल, इस साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में चुनाव आयोग इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करेगा. हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है क्योंकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पर पहली बार वोटिंग करवाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग की तरफ से आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। इसमें एक नाम झारखंड का भी हो सकता है। यहां विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में खत्म होने वाला है। ऐसे में चुनाव आयोग इन दोनों राज्यों के लिए भी चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकता है। वहीं, 90 सीटों वाले हरियाणा में 21 अक्टूबर 2019 को एक चरण में मतदान हुआ था। नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे। महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए भी 21 अक्टूबर 2019 को मतदान हुआ था। नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे। वहीं, 81 सीटों वाले झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में हुए थे। तब 30 नवंबर से 20 दिसंबर 2019 तक 5 चरण में मतदान हुआ था।
ALSO READ
ममता बनर्जी पर चिराग पासवान का फूटा गुस्सा, बोले- CBI के एक्शन में नहीं आए रुकावट इस पर दें ध्यान

































