SP सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर ED की छापेमारी
SP सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर ED की छापेमारी

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने छापेमारी की है. ईडी की टीम ने कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला के ठिकानों ठिकानों पर छापेमारी की, जिससे सुबह-सुबह ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया.

दरअसल, शुक्रवार सुबह-सुबह शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमें एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा। पटना के अलावा दिल्ली में भी कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय समेत परियोजना कार्यालयों पर भी छापेमारी की जा रही है.

आपको बता दें कि भागलपुर के सुल्तानगंज में अगुवानी पुल हादसे के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला सुर्खियों में थी. अगुआनी घाट पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ताड़ के पत्तों की तरह ढह गया और उनमें से कई पाए गंगा में समा गए थे। इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ था. अगुआनी ब्रिज बनाने वाली कंपनी एसपी सिंगला पर भी गंभीर संदेह लगाए गए हैं.

तब विपक्षी भाजपा ने सरकार और तत्कालीन पथ मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर पुल टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाया था. मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा और हाई कोर्ट ने एस.पी. सिंगला को आदेश दिया की वह पुल के टूटे हुए हिस्से का निर्माण अपने खर्च पर कराएं।

ALSO READ

MUKESH SAHANI FATHER KILLED: …तो इस कारण हुआ मर्डर! मुकेश सहनी के पिता की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here