पटना: बिहार में चल रहे पुल हादसे को लेकर विपक्ष डबल इंजन सरकार पर हमलावर है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बीच तेजस्वी को लालू प्रसाद का भी समर्थन मिल गया है और लालू भी पुल ढहने को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने सरकार पर फिर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया है। इस वीडियों में पुलों के गिरने की घटना को दिखाया गया है। छोटे-छोटे क्लीप के जरिए तेजस्वी ने पुल गिरने की घटनाओं को एक साथ दिखाने की कोशिश की है और डबल इंजन सरकार पर तीखा तंज किया है।

तेजस्वी का डबल इंजन सरकार पर हमला

तेजस्वी ने लिखा, “बिहार में पुल नहीं 𝟏𝟖 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे है। प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 & 𝐖𝐨𝐫𝐬𝐭 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 के मामले में विश्वरिकॉर्ड बनाया है। विगत 𝟑 हफ़्तों में अभी तक सिर्फ़ 𝟏𝟕 ही पुल गिरे है। पुलियों के गिरने और धँसने की तो कोई गिनती ही नहीं”।

इससे पहले 10 जुलाई को भी तेजस्वी ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश की थी और एक्स पर लिखा था कि, “बिहार में आज एक और पुल हुआ ध्वस्त! बिहार में विगत 𝟑 हफ़्तों में अब तक केवल और केवल बस 𝟏𝟔 ही पुल गिरे है। इन सदाचारी पुलों के गिरने में सरकारी भ्रष्टाचार, 𝟏𝟖 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 𝐁𝐉𝐏 की कहीं कोई गलती नहीं है, है ना? 𝟏𝟖 वर्ष शासन के बाद भी सब दोष विपक्ष का ही है”।

ALSO READ

BIHAR POLITICS: बजट से पहले JDU ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग में आई तेज़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here