Champai Soren
Champai Soren

रांची/झारखंड: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने मतदान में हिस्सा लिया और सरकार के पक्ष में वोट किया. सदन की कार्रवाई के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया और बताया कि उन्हें इस्तीफा क्यों देना पड़ा. पूर्व CM चंपाई सोरेन ने विश्वास मत हासिल करने पर हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि उन्हें संतोष है कि उनके 5 महीने बतौर CM का कार्यकाल आइने की तरह साफ है. अब यह झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन और महागठबंधन की जिम्मेदारी है कि वह तय करें कि उनकी भूमिका सरकार में रहेगी या संगठन को मजबूत करने में होगी. उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें मंत्री बनाए जाने या नहीं बनाए जाने की कोई जानकारी नहीं है.

विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो ऐसे में सत्ता परिवर्तन की जरूरत क्यों पड़ी? मीडिया ने उनसे इस बारे में पूछा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता ने 2019 में हेमंत बाबू को पांच साल का जनादेश दिया था. ऐसी राजनीतिक स्थिति आई कि 5 साल के बीच में ही नेतृत्व परिवर्तन कर उन्हें मुझे मुख्यमंत्री बनाना पड़ा, लेकिन अब जब जमानत के बाद हेमंत सोरेन हमारे बीच हैं, तो स्वाभाविक रूप से उन्हें ही मुख्यमंत्री होना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्योंकि हेमंत सोरेन को 5 साल के लिए जनादेश मिला था, इसलिए यह पूछना उचित नहीं है कि सत्ता परिवर्तन की जरूरत क्यों पड़ी.

पूर्व CM चंपाई सोरेन कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब से बचते नजर आए. उनसे सवाल पूछा गया कि क्या राज्य में सत्ता परिवर्तन और उनकी कुर्सी जाने के पीछे कांग्रेस का हाथ है. इस सवाल पर उन्होंने न तो इस आरोप का खंडन किया और न ही जवाब दिया. बस उन्होंने इतना कहा कि वह इस मुद्दे पर अपनी बात बाद में रखेंगे, फिलहाल वह हेमंत बाबू को विश्वास मत जीतने के लिए बधाई देते हैं.

ALSO READ

BPSC TRE 3 ADMIT CARD OUT: बिहार शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, पेपर लीक की वजह से रद्द हो गया था एग्जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here