शिवलिंग से लिपटकर दुग्धाभिषेक
शिवलिंग से लिपटकर दुग्धाभिषेक

पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद प्रमुख के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल नेटवर्क पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग उन्हें शिव का सबसे बड़ा भक्त भी कह रहे हैं।

इससे पहले के पोस्ट में तेजप्रताप यादव ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर देशवासियों को शुभकामना दी। कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान बलभद्र जी, माँ सुभद्रा जी व महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे।

वायरल वीडियो में तेजप्रताप का अनोखा अंदाज

वायरल हो रहे वीडियो में तेज प्रताप का शिव शिव का अनोखा तरीका देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में तेजप्रताप शिवलिंग से लिपटे हुए दिख रहे हैं और पुजारी दुग्धाभिषेक कर रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया है। तेजप्रताप लिखते हैं कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं। महादेव को गले लगाने का मतलब सबसे गहरे और सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना है। अराजकता के बीच शांति पाना और महादेव को ढूंढना है। फिर तेजप्रताप कहते हैं हर हर महादेव…

ALSO READ

BIHAR SCHOOLS: अब इंग्लिश बोलेंगे बिहार के बच्चे, गणित के सवाल भी मिनटों में करेंगे हल! पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here