Delhi Excise Policy Case
Delhi Excise Policy Case

नई दिल्लीः दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में आम आमदी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. मामले की सुनवाई के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने केस की सुनवाई के बाद सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है।

अब इस मामले पर अगली सुनवाई 15 जुलाई को कोर्ट में होगी. दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए. राउज ऐवन्यू कोर्ट ने ED को संजय सिंह और के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट की कॉपी आरोपियों को देने का आदेश दिए.

एक दिन पहले, दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को सीबीआई द्वारा जांच की जा रही कथित आबकारी नीति घोटाले में आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी थी. हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी इस मामले में मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था. जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा की पीठ ने कहा था आवेदक भ्रष्टाचार के मामले में जमानत देने के लिए ट्रिपल टेस्ट और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के अन्तर्क जरूरी शर्तों को पूरा करने में नकाम रहा.

ALSO READ

HEMANT SOREN ABHAR YATRA: झारखंड के CM हेमंत सोरेन निकालेंगे आभार यात्रा, BJP ने कहा – प्रायश्चित यात्रा निकालते तो होता बेहतर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here