Hemant Soren Abhar Yatra
Hemant Soren Abhar Yatra

रांची/झारखंड: जेल से रिहा होने और दोबारा सीएम पद की शपथ लेने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सार्वजनिक रूप से सामने आएंगे और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करेंगे. इसी उद्देश्य से उन्होंने एक यात्रा की योजना बनाई है। झामुमो के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस यात्रा को ‘आभार यात्रा’ कहा जा रहा है. इसके जरिए सीएम हेमंत जनता के बीच जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे बिना किसी सबूत के बीजेपी के इशारे पर ईडी ने उन्हें पांच महीने तक जेल में रखा.

आपको बता दें कि राजनीति में यात्रा का बहुत महत्व होता है. यदि किसी राज्य में चुनाव है और मुख्यमंत्री लोगों का आभार व्यक्त करने निकल पड़े तो निश्चित रूप से ऐसी यात्रा का उद्देश्य विपक्ष को परास्त करना होता है. तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हेमंत सोरेन ने इससे पहले आपकी सरकार आपके द्वार और झारखंडी जोहार यात्रा कर चुके हैं. जमीन से जुड़े एक मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद करीब पांच महीने तक जेल में रहे हेमंत सोरेन के दोबारा सत्ता में आने के बाद, राज्य की जनता के दरवाजे पर जाकर आभार व्यक्त करने की योजना बनाई जा रही है.

आभार यात्रा के दौरान बतौर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने ऊपर लगे ईडी केस के बाद मिले नैतिक समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद देंगे और अपनी अनुपस्थिति के बावजूद बीजेपी की हार और इंडिया ब्लॉक की जीत के लिए भी जनता को धन्यवाद देंगे. संभावित आभार यात्रा की तिथि और कार्यक्रम पर अभी काम चल रहा है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि यात्रा शुरू होने की तिथि अभी तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि जब मुख्यमंत्री जनता का आभार जताने निकलेंगे तो सौगात की घोषणा भी करेंगे.

वहीं, CM हेमंत सोरेन की संभावित आभार यात्रा की तैयारियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह हेमंत सोरेन पार्ट 03 है. पार्ट 01 और पार्ट 02 में उन्होंने जनता से छलावा किया. हेमंत सोरेन को अपनी पार्ट 02 सरकार में खराब कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, लूट और हत्याओं के लिए आभार नहीं बल्कि प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट से जमीन से जुड़े एक मामले में मिली जमानत को लेकर जनता के बीच गलत नैरेटिव सेट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को सिर्फ जमानत मिली है, उन्हें बरी नहीं किया गया है. पूरे मामले में ट्रायल चलेगा और उसके बाद फैसला आएगा.

ALSO READ

पहले सांप ने युवक को काटा, फिर युवक ने सांप को 2 बार काटा; उसके बाद जो हुआ सुन कर रह जाएंगे दंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here