पटना: भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। टाउन थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े घुसे अपराधियों ने करोड़ों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य के सोने, चांदी और हीरे के गहने लूटे गए। स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय के अनुसार, जब शोरूम में गहनों को काउंटर पर रखा जा रहा था, उसी दौरान अपराधी अंदर घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। महज 9-10 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।
7 बदमाशों ने मिलकर की लूट
लूट की घटना में 6-7 अपराधी शामिल थे। इनमें से एक ने अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ था, जबकि बाकी अपराधी बिना नकाब के थे। पहले वे ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और फिर हथियार निकालकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
हथियार के बल पर डराया
अपराधियों ने हथियार दिखाकर शोरूम कर्मचारियों को डराया। इस दौरान सेल्समैन रोहित कुमार को मारकर घायल कर दिया गया। वहीं, सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर को जमीन पर बैठाकर पिस्तौल तान दी गई।
लूट के बाद फरार हुए अपराधी
लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।
शोरूम खुलते ही बदमाशों ने बोला धावा
घटना सुबह 10:15 बजे की है, जब शोरूम खुला ही था। अलग-अलग दो बाइकों से आए अपराधियों ने प्रवेश किया। उस समय 7-8 डब्बों में रखे गहनों को ग्राहकों के लिए काउंटर पर रखा गया था। बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बनाकर आधे घंटे तक लूटपाट की, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा
घटना के बाद भोजपुर पुलिस ने बड़हरा के बबुरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों का इलाज बड़हरा अस्पताल में चल रहा है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अंतरजिला गिरोह इस लूट में शामिल था।