पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। विभिन्न राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। एनडीए का कहना है कि 2025 में उनकी सरकार फिर से बनेगी, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दावा है कि बिहार की जनता 20 वर्षों की नीतीश सरकार से ऊब चुकी है और इस बार राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी के इस दावे ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है।
बधाई के साथ विदाई का संकेत
चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है। नेता एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। तेजस्वी यादव लगातार ट्वीट कर सीएम नीतीश और उनकी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। एक बार फिर तेजस्वी ने ट्वीट कर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अब बिहार के लोगों पर बोझ बन चुकी है। जनता ने ठान लिया है कि इस सरकार को हटाना है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दीं। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, “बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।”
तेजस्वी का तंज
तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा, “बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वह ज्यादा धुआं छोड़ती है, प्रदूषण फैलाती है और जनता के लिए नुकसानदेह होती है। तो फिर 20 साल पुरानी एनडीए की जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली सरकार क्यों चले?” उन्होंने कहा कि बीते 20 वर्षों में नीतीश सरकार ने राज्य के हर गांव, हर गली और हर मोहल्ले में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है।
बोझ बन चुकी है सरकार
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि “नीतीश-भाजपा सरकार ने बीते 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। अब यह सरकार जनता के लिए बोझ बन चुकी है और इसे बदलना जरूरी हो गया है।” उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी, जर्जर और थकी हुई अविश्वसनीय सरकार को हटाकर नई सोच, नए विजन और नई ऊर्जा के साथ रोजगार व विकास को प्राथमिकता देने वाली विश्वसनीय सरकार बनाई जाएगी।


































