पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। पहले ही दिन लेफ्ट के विधायकों ने विधानसभा के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। वे हाथों में हथकड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचे और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की।

हथकड़ी पहनकर क्यों पहुंचे विधायक?

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही वाम दल के विधायकों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। वे हथकड़ी पहने हुए विधानसभा पहुंचे और सदन के बाहर जोरदार नारेबाजी की। उनका विरोध अमेरिका से जबरन भारत भेजे जा रहे प्रवासी भारतीयों के प्रति किए जा रहे अमानवीय व्यवहार को लेकर था।

अमेरिका की नीति का विरोध

लेफ्ट के विधायकों का कहना था कि अमेरिका प्रवासी भारतीयों को जबरन भारत भेज रहा है और इस दौरान उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के सम्मान को ठेस पहुँचाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भारत सरकार को इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने चाहिए।

विधानसभा के भीतर भी हंगामा

सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद वाम दल के विधायक हथकड़ी पहने हुए ही विधानसभा के भीतर पहुँच गए। स्पीकर के सामने उन्होंने जोरदार नारेबाजी की, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई। इस पर स्पीकर ने नाराजगी जताई और विधायकों को फटकार लगाई, जिसके बाद वे अपनी सीटों पर बैठ गए।

अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के साथ कैसा व्यवहार?

गौरतलब है कि अमेरिका में नई सरकार बनने के बाद अवैध रूप से रह रहे प्रवासी भारतीयों को देश से बाहर किया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की सरकार उन्हें भारत भेज रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में उनके साथ बंदियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। हाथों में हथकड़ी पहनाकर जबरन डिपोर्ट करने की इस नीति का विपक्षी दल कड़ा विरोध कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here