नई दिल्ली: रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में टॉस से पहले ही एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह भारत के वनडे इतिहास में लगातार 12वीं बार टॉस हारने का मामला था। इससे पहले, नीदरलैंड के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिसने 50 ओवर प्रारूप में लगातार 11 टॉस गंवाए थे।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत का रिकॉर्ड और मजबूत

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इससे पहले, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में 11वीं बार टॉस गंवाकर नीदरलैंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारने के बाद भारत ने इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

रोहित ने 9 और केएल राहुल ने 3 बार टॉस गंवाए

भारत के टॉस हारने की यह श्रृंखला 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई थी। इसके बाद, केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबलों में टॉस गंवाए, हालांकि टीम ने यह सीरीज 2-1 से जीती।

इसके बाद, रोहित शर्मा ने 2024 में श्रीलंका के खिलाफ दो टॉस गंवाए और फिर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में तीनों टॉस हारे। हालांकि, इन मुकाबलों में भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया था।

भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुश्दिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here