पटना डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली पर एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। फराह खान पर होली का अपमान करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने कड़ी आलोचना की है। अब उनके खिलाफ इस कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।
‘हिंदुस्तानी भाऊ’ की शिकायत
‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट विकास फाटक, जिन्हें ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से भी जाना जाता है, ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि फराह ने होली पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
यह शिकायत ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के अनुसार, फराह खान ने 20 फरवरी को एक टेलीविजन शो के दौरान यह बयान दिया था। इसके बाद, 21 फरवरी को खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
‘हिंदुस्तानी भाऊ’ का आरोप
शिकायत में ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ ने दावा किया कि फराह खान ने होली को लेकर एक ऐसा शब्द इस्तेमाल किया जो अपमानजनक माना जाता है। उनका कहना है कि इस टिप्पणी से न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि हिंदू समुदाय की भावनाएं भी आहत हुई हैं।
‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा, ‘मेरे मुवक्किल का मानना है कि फराह खान की टिप्पणी हिंदू धर्म के पवित्र त्योहार का अपमान करती है। त्योहार को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना न केवल अनुचित है, बल्कि इससे सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ सकता है।’
शिकायत में आगे कहा गया है, ‘फराह खान की गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ टिप्पणी ने मेरे मुवक्किल की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। मैं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं।’ फराह खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तजिंदर बग्गा का जवाब
‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट और पॉलिटिशियन तजिंदर बग्गा ने भी फराह खान के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर फराह पर निशाना साधा।वीडियो में तजिंदर बग्गा ने कहा, ‘फराह खान ने होली पर जो बयान दिया है, वह अपमानजनक है। ऐसा लगता है कि भारतीय संस्कृति और त्योहारों को निशाना बनाना कुछ लोगों का पसंदीदा काम बन गया है। फराह जी, होली और दिवाली सदियों से मनाए जा रहे हैं और भारतीय इन्हें पूरे उत्साह से मनाते हैं। लेकिन आप जैसे लोग इन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं। इसलिए आपको भारतीय जनता से माफी मांगनी चाहिए।’
क्या कहा था फराह खान ने?
टीवी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में बतौर जज नजर आ रहीं फराह खान ने होली को लेकर एक बयान दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। फराह ने शो के दौरान कैमरे के सामने कहा, ‘सारे….. लड़कों का पसंदीदा फेस्टिवल होली ही होता है। ये याद रखना।’
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और लोग उनकी आलोचना करने लगे। फिलहाल, इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।