लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने महाकुंभ 2025 के संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी के हवाई सर्वे को लेकर आलोचना की है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि सीएम योगी पहले हवाई बातें किया करते थे, और अब हाथ हिलाकर हवाई सर्वे कर रहे हैं। उनका यह कहना था कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी से हवा में हाथ हिलाने की प्रतियोगिता चल रही हो। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर हवा में किससे अभिवादन हो रहा है।
योगी सरकार पर गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि महाकुंभ के आयोजन में सेना को उतारने का फैसला बहुत देर से लिया गया, यदि यह पहले लिया गया होता तो कई श्रद्धालुओं की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि किसी का अहंकार इतना बढ़ सकता है कि लोगों की जान खतरे में डालकर भी उनका गर्व कम न हो।
भाजपा और महाकुंभ पर अखिलेश का दूसरा आरोप
अखिलेश यादव ने अपने एक और पोस्ट में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में होने वाले बड़े आयोजनों को राजनीतिक दृष्टि से देखना और उसे चुनावी फायदे के लिए दुरुपयोग करना एक आम बात हो गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने आयोजन के प्रचार पर ज्यादा पैसा खर्च करती है, बजाय कि आयोजन की सही व्यवस्था पर ध्यान देने के।
अखिलेश का भाजपा पर व्यापक हमला
उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा की नीतियां और उनके आयोजन के मामलों में अधिकारियों की उपेक्षा से कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के हादसों पर मीडिया प्रबंधन से दुर्घटनाओं की खबरों को दबाने और घायलों के आंकड़ों को छिपाने की कोशिश की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की आपसी राजनीति को भी एक बड़ा मुद्दा बताया, जिसमें पार्टी के अंदर के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं।

































