नई दिल्ली: रास्ते पर निकलिए और कुछ ही दूरी पर टोल देना पड़ता है. फिर आगे बढ़ते ही एक और टोल का सामना करना पड़ता है. लंबी यात्रा में खर्च और बढ़ जाता है. यह हर रोज़ राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों की समस्या है. लेकिन जल्द ही इससे राहत संभव है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इशारा किया कि सरकार टोल को लेकर बड़ा निर्णय लेने वाली है, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

क्या बोले मंत्री

निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में गडकरी बोले, “हमारी रिसर्च पूरी हो चुकी है, जल्द योजना का ऐलान होगा.” उन्होंने बताया कि सरकार जीएनएसएस (ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम) आधारित टोल प्रणाली पर काम कर रही है. इससे राजमार्गों पर यातायात बेहतर होगा. गडकरी ने माना कि सोशल मीडिया पर टोल कलेक्शन को लेकर जनता नाराज है.

जनता में असंतोष

गडकरी बोले कि टोल प्रणाली से जनता में नाराजगी है, जिसे जल्द सुलझाया जाएगा. सरकार इसे लेकर काम कर रही है. भारत का सड़क नेटवर्क विश्व में दूसरा सबसे बड़ा है. देश में कुल राष्ट्रीय राजमार्ग 1,46,195 किलोमीटर के हैं. साल 2023-24 में टोल से 64,809 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जो पिछले वर्ष से 35% अधिक थी.

सरकार की बढ़ेगी आमदनी

गडकरी का यह बयान बजट 2025-26 के बाद आया है, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स छूट की सीमा 12.75 लाख रुपये कर दी है. इससे सरकार की आय में 1 लाख करोड़ रुपये की कमी आएगी. वहीं, आम जनता के पास अधिक पैसा बचेगा, जिससे खर्च बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था को लाभ होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here