नई दिल्ली: निगरानी विभाग ने औरंगाबाद में एक अहम कार्रवाई के तहत सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के एकाउंटेंट मनोज कुमार सिंह के आवास पर छापेमारी की। इस छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगरानी विभाग को एक शिकायत मिली थी जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि मनोज कुमार सिंह अपनी आय के अनुसार इतनी संपत्ति नहीं रख सकते। इस शिकायत के आधार पर उनकी संपत्ति की जांच की गई और बीती रात उनके घर पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान जब्त की गई संपत्ति
- नकदी: 74,98,620 रुपये
 - बैंक खाते: 13 विभिन्न बैंक खातों के दस्तावेज
 - बीमा पॉलिसी: 9 एलआईसी पॉलिसी
 - अन्य निवेश: 3 अन्य वित्तीय संस्थाओं में निवेश के दस्तावेज
 - जमीन: 4 भू-स्वामित्व के दस्तावेज
 - अन्य: अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड में पत्नी के नाम पर निवेश, दो विदेशी नस्ल की गायें
 
इसके अलावा, मनोज कुमार सिंह के भाई के बेंगलुरु स्थित घर पर भी छापेमारी की गई।
मनोज कुमार सिंह का दावा
मनोज कुमार सिंह ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके विरोधियों ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने निगरानी विभाग को अपनी आय से संबंधित सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं और सब कुछ पारदर्शी है।
निगरानी विभाग की कार्रवाई
निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक अनुरोदय पांडे ने कहा कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने गड़बड़ी की है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ
            



































