बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ा हमला किया है। सोमवार को कुटरु मार्ग पर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बना कर उसे उड़ा दिया। इस धमाके में 9 लोगों के शहीद होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार को अबूझमाड़ इलाके में एक बड़े ऑपरेशन के बाद जवान वापस अपने कैंप लौट रहे थे। इसके लिए बोलेरो पिकअप वाहन भेजी गई थी, जिसे नक्सलियों ने निशाना बनाया।

नक्सली हमले में शहीद जवानों की पहचान

पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के जवानों की संयुक्त टीम ऑपरेशन के बाद वापस लौट रही थी। दोपहर लगभग 2:15 बजे बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अम्बेली गांव के पास माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें दंतेवाड़ा के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

नक्सलियों के कायराना हमले की कड़ी निंदा

इस हमले में नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया। धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि जब भी बड़े ऑपरेशन होते हैं, नक्सली इस तरह की कायराना हरकतें करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करेगी और वह डरने या झुकने वाली नहीं है।

घायलों का इलाज, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

घटना में 5 जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहीद जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हमले से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here