पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का समर्थन मिल गया है। AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी पार्टी भी 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग का समर्थन करती है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है और यदि पुलिस किसी के अनशन करने से रोकती है तो यह सही नहीं है।
AIMIM का बयान और बिहार सरकार पर आरोप
AIMIM पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की खबरें आ रही हैं। अगर ऐसा हुआ है, तो यह न केवल प्रशांत किशोर के खिलाफ, बल्कि हमारे लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि इसका परिणाम बिहार सरकार को भुगतना होगा। नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को आंदोलन करने का अधिकार है और यह सरकार गंगा जल से पवित्र नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन पर भी कई आरोप हैं और सरकार की दमनकारी नीतियों को अब सहन नहीं किया जाएगा।