पटना: भागलपुर के बिहपुर से बीजेपी विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और मुसलमानों पर एक विवादित बयान दिया। शैलेंद्र ने आरजेडी को लेकर कहा कि यह पार्टी हिंदू नहीं, बल्कि ‘मियां की पार्टी’ है।
उन्होंने आरजेडी को मुसलमानों की पार्टी बताते हुए यह भी कहा कि उन्हें मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए। बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद आरजेडी ने नीतीश कुमार से इस पर कार्रवाई की मांग की है। अब शैलेंद्र का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बीजेपी विधायक का विवादित बयान
यह वायरल वीडियो उस वक्त का है जब शैलेंद्र रविवार को क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि “राजद हिंदू नहीं है” और इसके बाद उन्होंने यह भी कहा, “राजद को नेस्तनाबूत कर दीजिए।” शैलेंद्र ने आगे कहा कि वे पिछले दस साल से मुसलमानों की सेवा कर रहे थे, इलाके में सड़कें बनवाईं और ट्रांसफॉर्मर भी लगवाए, लेकिन मुसलमानों का एक भी वोट उन्हें नहीं मिला।
मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए: बीजेपी विधायक
विधायक ने जनता से पूछा, “क्या आपने कभी आरजेडी के किसी नेता को तिलक लगाते या टीका पहनते देखा है? वो सिर्फ टोपी पहनते हैं और हिंदूओं से ज्यादा मुसलमानों से संबंध रखते हैं।” इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने कहा, “हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए।” शैलेंद्र ने आरजेडी को लेकर यह बयान दिया कि राष्ट्रीय जनता दल हिंदू नहीं, बल्कि मियां की पार्टी है।
राजनीति गरमाई, आरजेडी ने की कार्रवाई की मांग
इस विवादित बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरजेडी ने नीतीश कुमार से बीजेपी विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र पर कार्रवाई की मांग की है। शैलेंद्र के इस बयान को लेकर अब बिहार में राजनीति गरमा गई है और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।