धनबाद: झारखंड की राजनीति में डुमरी के विधायक जयराम महतो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब उनकी दादी, झुमरी देवी भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं।
सब्जी बेचने की वजह
असल में, डुमरी विधायक जयराम महतो की दादी झुमरी देवी हाल ही में तोपचाची प्रखंड के बुधनी हटिया में सब्जी बेचने गई थीं। इस दौरान किसी ने उनका फोटो खींच लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद वे काफी चर्चित हो गईं।
सादगी से भरा घर का माहौल
जयराम महतो का घर तोपचाची प्रखंड के मानटाड़ में स्थित है, और उनके घर का माहौल सादगी से भरा हुआ है। उनकी दादी वृद्ध होने के बावजूद घर और खलिहान में उगी सब्जियों का ध्यान रखती हैं। वह लाठी से सब्जियां तोड़कर फिर उन्हें बाजार में बेच देती हैं। उनके परिवार में यह सब्जी बेचने की परंपरा रही है।
दादी की इच्छा
उम्र के इस पड़ाव में भी झुमरी देवी का अपने पोते जयराम महतो से एक सपना जुड़ा हुआ है। वह चाहती हैं कि उनका पोता जल्द शादी करे। हालांकि, उनका यह सपना पूरा होने में कुछ समय लगेगा।
क्यों बेच रही थीं सब्जी?
झुमरी देवी ने बताया कि उनकी बहू की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सब्जी बेचने जाना पड़ा था, लेकिन अब वह सब्जी बेचने नहीं जाएंगी। सभी लोग अब उन्हें पहचानने लगे हैं।
परिजनों का बयान
वहीं, जयराम महतो की परिजन कुंती देवी ने कहा कि घर में काफी सब्जियां उगाई जाती हैं, लेकिन वे खराब हो जाती हैं, तो दादी उन्हें बेचने चली जाती हैं। घर में लोग सब्जियां सस्ते दामों पर मांगते हैं, जबकि बाजार में ये महंगे दामों में बिकती हैं।
चचेरे भाई का बयान
जयराम महतो के चचेरे भाई अजीत महतो ने बताया कि दादी पहले भी सब्जी बेचने जाती थीं, लेकिन विधायक बनने के बाद यह उनका पहला मौका था जब वे सब्जी बेचने गईं और किसी ने उनका फोटो ले लिया।