पटना: रविवार को हजारों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान से सीएम आवास की ओर रवाना हो गए। इन अभ्यर्थियों के साथ जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर भी पैदल मार्च में शामिल हुए। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों से डरकर दिल्ली भाग गए हैं।
BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर हजारों अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में सुबह से ही जुटे थे। वे सरकार से अपनी मांगें शांतिपूर्ण तरीके से रखने के लिए धरना दे रहे थे। इन छात्रों ने गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया, हालांकि इस प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में छात्र गांधी मैदान पहुंचे और प्रदर्शन किया।
मार्च में प्रशांत किशोर की भागीदारी
धरने के बाद, सभी छात्र शाम को गांधी मैदान से सीएम आवास की ओर मार्च करने निकले। मार्च के दौरान प्रशांत किशोर भी छात्रों के साथ शामिल हुए। छात्रों के इस मार्च के कारण पटना के बेली रोड पर भीषण जाम लग गया। हालांकि पुलिस ने इस मार्च को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाकर छात्रों और प्रशांत किशोर को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों से डरकर दिल्ली भाग गए हैं।