पटना: 5 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रसिद्ध भजन रघुपति राघव राज राम… ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम गायिका देवी द्वारा गाया गया। जैसे ही देवी ने यह भजन गाया, बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इसका विरोध करने लगे और मंच से जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इसके बाद गायिका देवी को अब सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।

सोशल मीडिया पर धमकी और देवी का बयान

सोशल मीडिया के माध्यम से गायिका देवी को धमकियां दी जा रही हैं, जिसमें यह कहा गया है कि वह भी वहीं पहुंच जाएंगी जहां गांधी जी पहुंचे थे। देवी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने भजन के लिए माफी नहीं मांगी थी, बल्कि पागलों के झुंड के लिए माफी मांगी थी। देवी के इस बयान के बाद उनकी आलोचना और धमकियों का सिलसिला बढ़ गया है।

भजन पर बीजेपी का विरोध और माफी की मांग

5 दिसंबर के कार्यक्रम में जैसे ही देवी ने महात्मा गांधी का भजन ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम गाया, बीजेपी नेताओं ने इसका विरोध किया और गायिका से माफी मांगी। देवी ने माफी मानी और मामला शांत हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे भी उपस्थित थे, जिन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाए।

लालू यादव का बीजेपी पर हमला

भजन पर बीजेपी का विरोध करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संघियों और भाजपाइयों को जय सियाराम के नाम से नफरत है, क्योंकि इसमें माता सीता का जयकारा होता है। लालू ने आरोप लगाया कि ये लोग महिलाओं का अपमान करते हैं और हमेशा जय श्रीराम के नारे के साथ महिलाओं का अपमान करते हैं।

लालू यादव का बयान: सीता माता का अपमान

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गायिका देवी ने अटल जी की जयंती पर बापू के नाम पर बने सभागार में बापू का भजन गाया और सीताराम का उच्चारण किया। इसके बाद बीजेपी नेताओं ने उसे माफी मंगवाई और जय श्रीराम के नारे लगाए। लालू ने बीजेपी नेताओं को महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि वे सीता माता का अपमान करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here