पटना: बिहार में बीपीएससी (BPSC) की परीक्षा के पेपर लीक होने का मुद्दा अब सियासी अखाड़ा बन चुका है। सत्तारूढ़ और विपक्षी दल एक-दूसरे पर पेपर लीक के आरोप लगा रहे हैं। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि पेपर लीक के पीछे आरजेडी का हाथ है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनने लायक ही नहीं हैं।

लगातार पेपर लीक पर सरकार घिरी, विपक्ष ने किया हमला

बिहार में परीक्षाओं के दौरान बार-बार पेपर लीक की घटनाओं ने सरकार को सवालों के घेरे में ला दिया है। विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार पर निशाना साध रहा है। तेजस्वी यादव ने इशारों में कहा कि पेपर लीक के तार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से जुड़े हुए हैं। इस बयान से तेजस्वी ने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बीपीएससी पेपर लीक पर गरमाई सियासत

70वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान पेपर लीक के आरोपों ने सियासत को और गरमा दिया है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक में आरजेडी के लोगों का हाथ है। उनके इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है।

तेजस्वी यादव का पलटवार, नालंदा से जुड़े तारों का किया जिक्र

विजय सिन्हा के आरोपों पर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कटिहार में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी पेपर लीक करा रही है, तो नालंदा का नाम बार-बार क्यों आ रहा है? तेजस्वी ने पूछा कि सरकार और मंत्री हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे हैं, अगर उन्हें लगता है कि आरजेडी दोषी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here